विद्युत विभाग की लापरवाही, खंबे में दौड़ते करंट को नहीं किया ठीक, चपेट में आने से दो गायों की मौत

विद्युत विभाग की लापरवाही, खंबे में दौड़ते करंट को नहीं किया ठीक, चपेट में आने से दो गायों की मौत
X

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम के विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शिकायत करने के बाद भी खंभों में दौडते करंट ठीक नहीं किया गया जिसकी वजह से करंट की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गई। लेकिन उसके बाद भी आज तक निगम का विद्युत विभाग मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों को अब अपने बच्चों की चिंता सता रही है।

जानकारी के अनुसार वार्ड 49 के काला सैय्यद न्यू नाला के पास बीते दिनों हुई तेज बारिश से वहां लगे बिजली के खंबे में करंट दौडऩे लगा। जिस पर 28 जून को क्षेत्रीय निवासी मनीष रावत ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की। लेकिन शिकायत का सामान नहीं होने के कारण दो गाय करंट की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।श्री रावत ने बताया इस वार्ड में विकास नहीं हो सका है और हर बार बारिश के मौसम में यहां खंभों में करंट दौड़ता रहता है। इसके बावजूद भी निगम के विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं।

शिकायतों को हल्के में लेता विभाग

नगर के विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी देवी सिंह राठौर को लेकर पहले भी कई बार लापरवाही सामने आई है। इसको लेकर निगमायुक्त भी फटकार लगा चुके है। सीएम हेल्पलाइन में भी विद्युत विभाग की सबसे ज्यादा शिकायती है, लेकिन समय पर निराकरण नहीं हो पाता है।

Tags

Next Story