ग्वालियर में कोरोना से दो डॉक्टर्स की मौत, एक ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन

ग्वालियर में कोरोना से दो डॉक्टर्स की मौत, एक ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन
X

ग्वालियरवेब डेस्क। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी पड़ हो गई हो लेकिन मौतों के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है। आज कोराना से जयारोग्य अस्पताल में पदस्थ दो डॉक्टर्स की मौत हो गई।दोनों ही डॉक्टर कोरोना की पहली लहर से ही मरीजों का इलाज कर रहे थे।

जानकरी के अनुसार, जयारोग्य अस्पताल के पीएसएम विभाग में पदस्थ डॉ अपेक्षा भाले उम्र 55 साल और माधव डिस्पेंसरी में पदस्थ कैजुअल्टी अफसर डॉ देवेंद्र सिंघार उम्र 35 साल का कोरोना से निधन हो गया। दोनों ही डॉक्टर्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती थे। जहां दोनों का उपचार चल रहा था।

बताया जा रहा है की सिंघार 6 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव आए थे। इसके बाद से लगातार उनकी सेहत बिगड़ती चली गई और वे संक्रमण से उबर नहीं पाए। उनके साथी डॉक्टर्स का कहना है की डॉ सिंघार ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। जिसके कारण संक्रमण उनके फेफड़ों तक पहुंच गया। मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीँ डॉ भाले संक्रमण के साथ किडनी की समस्या से परेशान थी। पिछले कई दिनों से वे डायलिसिस पर थी।

Tags

Next Story