समता व स्वर्ण जयंती चल सकती है 15 से, जोन करेगा निर्णय
ग्वालियर, न.सं.। त्यौहारी सीजन पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को 15 अक्टूबर से सीमित समयावधि के लिए शुरू किया जा रहा है। इसमें दो ट्रेनें ऐसी हैं जिनको चलाया जा सकता है। हालांकि अभी इन दोनों ट्रेनों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि रेलवे 15 अक्टूबर से समता एक्सप्रेस व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समता स्पेशल 15 अक्टूबर से और स्वर्ण जयंती स्पेशल 16 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ सकती हैं। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सहूलियत होगी। विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली समता स्पेशल 15 अक्टूबर से चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली समता स्पेशल 17 अक्टूबर से चलेगी। विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती स्पेशल16 अक्टूबर से और हजरत निजामुद्दीन-विशाखापटटनम स्पेशल 18 अक्टूबर से चलेगी। ग्वालियर स्टेशन से होकर गुजरने वाली पंजाब मेल व झेलम एक्सप्रेस को भी जल्द चलाया जाएगा। मध्य रेलवे मुंबई जोन ने पहले ही ट्रेनों को चलाने की सहमति दे दी थी अभी तक चलने की तारीखें तय नहीं हुई हैं।
एलटीटी और दूंरतों के लिए होने लगे आरक्षण
रेलवे ने ग्वालियर में हाल्ट लेकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में सोमवार से आरक्षण शुरू करने की घोषणा कर दी है। इनमें नागपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-02025 अब 17 अक्टूबर से चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर-02026 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से चलाई जाएगी। वहीं चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई दूरंतो ट्रेन नंबर 12269 चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दूरंतों का संचालन दो नवंबर सोमवार से शुरू होगा।