ग्वालियर के दो खिलाड़ियों ने RGPV ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बनाई जगह, कल होंगे रवाना

ग्वालियर के दो खिलाड़ियों ने RGPV ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बनाई जगह, कल होंगे रवाना
X

ग्वालियर। शहर में संचालित रॉयल ताइक्वांडो अकादमी के दो खिलाड़ी अनुष्का सिंह और हितेश नागर राज्य स्तरीय राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कल रवाना होंगे।

कोच सुनील नार्वे ने बताया कि दोनो खिलाड़ियों ने अपने अपने कॉलेज की नोडल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया और आर. जी. पी. वि. राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। ये प्रतियोगिता 19 फरवरी को भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में खेली जाएगी जिसमें इस प्रतियोगिता के लिए रॉयल ताइक्वांडो अकादमी के सिर्फ इन दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

इससे पहले भी इन दोनो खिलाडियों ने शहर का नाम रोशन करते हुए ऑल इण्डिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा कई बार ताइक्वांडो की विभिन्न प्रतियागिताओ में अपना और क्लब का नाम रोशन किया ।कोच सुनील नार्वे ने इनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की और प्रवेश श्रीवास , मृगेंद्र गर्ग , मीनू गर्ग , अनिल कौशिक, रघुवीर बाथम , मनीष बाथम, शिवम राजपूत और इंटर नेशनल रेफरी पुनीत भारद्वाज जी ने दोनों खिलाडियों को बधाईयां दी।

Tags

Next Story