ग्वालियर सिथौली के पास उदयपुर खजुराहो ट्रेन के इंजन में आग लगने से यात्रियों में दहशत

ग्वालियर सिथौली के पास उदयपुर खजुराहो ट्रेन के इंजन में आग लगने से यात्रियों में दहशत
X
सिथौली रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 09664 उदयपुर खजुराहो ट्रेन के इंजन में आग लग गई। ट्रैन से धुआं उठते देख यात्रियों में दहशत।

ग्वालियर। सिथौली रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 09664 उदयपुर खजुराहो ट्रेन के इंजन में आग लग गई। ट्रैन से धुआं उठते देख यात्रियों में दहशत में आ गए। चलती ट्रैन को सिथौली स्टेशन पर रोका गया। लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी। उपस्थित लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की। ग्वालियर फायर ब्रिगेड स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया। इंजन में लगी आग पर लगभग आधे से एक घंटे में काबू पाया गया। सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए किसी भी तरह की हानि नहीं हुई मौके पर रेलवे अधिकारियों ने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।

देखें वीडियो

एक घंटे पहले तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी थी आग -

इससे पहले नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह आग लग गई। ट्रेन छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से नागपुर की ओर जा रही थी। पांढुर्ना के 1 किलोमीटर बाद पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। ट्रेन को रोककर यात्री को नीचे उतारा गया। आग बुझाई गई, इसके बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया।

Tags

Next Story