हाईट्स की यूडीएस कम्पनी के कारण जयारोग्य में फैल रहा संक्रमण
ग्वालियर, न.सं.। जिले में जहां कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं जयारोग्य चिकित्सालय में काम कर रही हाइट्स की पेटी कान्टे्रट कम्पनी यूडीएस की लापरवाही से नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं। इसी के चलते जयारोग्य चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और माधव डिस्पेंसरी में पदस्थ कम्पनी के कर्मचारी भी संक्रमित हो चुके हैं।
जयारोग्य चिकित्सालय की सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा हाईट्स कम्पनी को दिया गया है। हाईट्स ने यह काम अपनी पेटी कान्ट्रेक्ट कम्पनी यूडीएस को थमा दिया है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच कम्पनी के अधिकारी अस्पताल प्रबंधन की सुनने को तैयार नहीं है और छुट्टी से वापस लौटे कर्मचारियों को बिना जांच कराए ही ड्यूटी पर बुला रहे हैं। जिसका उदाहरण गत दिवस ही सामने आया, जब कार्डियोलॉजी व न्यूरोलॉजी की दो महिला सफाई कर्मचारियों को संक्रमण निकला। दोनों महिलाएं कोरोना की जांच के लिए नमूना देने के बाद ड्यूटी पर पहुंच गईं थी और जिस समय महिलाओं की रिपोर्ट आई वह ड्यूटी पर ही मौजूद थीं।
जिसकी जाकनारी यूडीएस के अधिकारियों को भी थी, उसके बाद भी उन्हें ड्यूटी पर बुलाया गया। इसी तरह सेन्ट्रल विन्डो पर कार्यरत कम्पयूटर ऑपरेटर की 30 जून को शादी हुई थी। उसकी भी कम्पनी ने बिना जांच कराए ही ड्यूटी पर बुलाया। इसी के चलते अब सेन्ट्रल विन्डो पर पदस्थ कम्पनी के सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कम्पनी के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेश जारी किए गए थे कि जो कर्मचारी बाहर से आ रहा है, उसकी पहले जांच कराई जाए और रिपोर्ट आने के बाद ही ड्यूटी पर लिया जाए।