केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बेरोजगारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बेरोजगारों को सौंपे नियुक्ति पत्र
राष्ट्र हित में अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण क्षमता से करें

ग्वालियर,न.सं.। धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आप सभी को यह सौगात दी है। जिनको यह नौकरी प्राप्त हुई है वो राष्ट्र हित में अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण क्षमता से करें। जिससे राष्ट्र और आप सभी का भविष्य उज्जवल हो। यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के दिन 75 हजार 226 बेरोजगारों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस कार्यक्रम का देश भर में सीधा प्रसारण किया गया। ग्वालियर में भी प्लेटफार्म नंबर चार के सर्कुलेटिंग एरिया में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री माया सिंह, मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष मुख्य रूप से उपस्थित थे। ग्वालियर में आयोजित समारोह में 201 नव नियुक्त लोग शामिल हुए। इसमें से रेलवे (झांसी मंडल) में 157,बीएसएफ में 06, सेंट्रल बैंकमें 03 और केनरा बैंक में 03, डाक विभागमें 12, जल संस्थान में 1 और नारकोटिक्सविभाग में 19 शामिल हैं।

Tags

Next Story