केन्द्रीय मंत्री तोमर व सिंधिया आज पारसेन में देंगे करोड़ों की सौगात

केन्द्रीय मंत्री तोमर व सिंधिया आज पारसेन में देंगे करोड़ों की सौगात
X

ग्वालियर, न.सं.। विकास यात्रा के दसवे दिन यानि 14 फरवरी को जिले की मुरार जनपद पंचायत के ग्राम पारसेन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में 12 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण होगा।

प्रदेश के उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक भारत सिंह कुशवाह की पहल पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रीद्वय द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए जाएंगे। सौगातों में लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से मालनपुर बेहट मार्ग पर वैशली नदी पर बनने जा रहा उच्च स्तरीय पुल, पारसेन से आरौली तक 3 करोड़ 89 लाख रूपए से अधिक लागत से मूर्तरूप लेने जा रही 4.24 किलोमीटर लम्बी डाम्बरीकृत सड़क और सवा करोड़ रूपए की लागत से होने जा रहे पारसेन के जलाशय का जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण शामिल है। इसके अलावा 63-63 लाख रुपए की लागत से ग्राम पारसेन में बनकर तैयार हो चुकीं पानी की तीन टंकियों सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

Tags

Next Story