खुलते ही चल पड़ा बाजार, लोग भूले मास्क लगाना
ग्वालियर, न.सं.। प्रशासन द्वारा पिछले सात दिनों से लगाया गया लॉकडाउन बुधवार को खुल गया। लॉकडाउन खुलते ही शहर का बाजार चल पड़ा और जमकर खरीदारी हुई। रक्षाबंधन का त्यौहार पास होने के कारण जहां बहनों ने भाईयों के लिए राखी खरीदी तो कुछ लोगों ने अन्य सामान खरीदा तो कुछ ने चाट का आनंद लिया। बाजार खुलने के कारण वाहनों की भीड़ के कारण जगह-जगह खूब जाम लगते रहे। अफरा-तफरी के इस माहौल में सामान्य दूरी का बहुत ही कम पालन हुआ और कई लोग मास्क लगाना ही भूल गए, जिन्होंने लगाया भी वह न लगे के समान रहा। महाराज बाड़ा पर सामान बेचेने वाले छोटे बच्चों ने तो मास्क ही नहीं लगाया और सामान की बिक्री की।
सात दिन के बाद बुधवार को जैसे ही बाजार खुला व्यापारियों के व्यापार ने तुरंत ही रफ्तार पकड़ ली। लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए सुबह से ही दुकानों पर पहुँच गए और खरीदारी की। ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ दाल बाजार और नए बाजार में देखने को मिली। यहां लोगों ने थोक व फुटकर में खाद्य पदार्थों की खरीदारी की।
राखी की दुकानों पर हुई भीड़:-
रक्षाबंधन का त्यौहार 3 अगस्त को मनाया जाने वाला है। त्यौहार के लिए ज्यादा समय शेष नहीं बचा है। कई बहनों को अपने भाईयों को राखी बाहर भेजनी है। इस वजह से दौलतगंज, सुभाष मार्केट, नजरबार मार्केट, टोपी बाजार, माधवगंज में महिलाओं व लड़कियों की भीड़ सबसे अधिक रही। भीड़ का सिलसिला शाम को सात बजे तक चलता रहा। इस दौरान रेडीमेट कपड़ों की भी खरीदारी की गई।
एक नजर में:-
- टेम्पों, ऑटो व टमटम सुबह से ही चल पड़े।
- पट खुलने के बाद भक्त पहुँचे मंदिर।
- जगह-जगह लगे चाट, पकौड़े और मामोज आदि के ठेले।
- हलवाई आदि की दुकानें भी खुली और घेवर व फैनी की खूब बिक्री हुई।
- जगह-जगह लगी सब्जी मंडियों लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। नियमों का नहीं हो सका पालन।