आज से शहर होगा अनलॉक, भीड़ दिखी तो लगेगा लंबा लॉकडाउन

आज से शहर होगा अनलॉक, भीड़ दिखी तो लगेगा लंबा लॉकडाउन
X
जिलाधीश ने लॉकडाउन में दी ढील, रात आठ बजे तक खुलेंगे बाजार

ग्वालियर, न.सं.। शहर में पिछले दिनों तेजी से बढ़े कोरोना के मरीजों के कारण संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के लॉकडाउन के बाद बुधवार से एक बार फिर अनलॉक होने जा रहा है। अब अनलॉक के दौरान कोरोना से निपटने का जिम्मा शहरवासियों के ऊपर है। अगर लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिर बढ़ी तो शहर में अब लंबा लॉकडाउन लगेगा। मंगलवार को जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा इस बात की चेतावनी लोगों को दे दी गई है। आमजन को राहत प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार 22 जुलाई से 13 घण्टे (सुबह 6 से रात्रि 8 बजे तक) तक शहर के बाजार खोलने का निर्णय लिया है। इसमें बाजार, सरकारी व निजी दफ्तर आदि फिर से खुल जाएंगे। इस निर्णय के तहत रात्रि 8 बजे के बाद शहर के बाजार बंद हो जाएंगे। वहीं शहर में रात्रि 8 से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। व्यापारी शाम 7 बजे से ही दुकानों को बंद करना शुरू कर देंगे और रात आठ बजे के बाद बाजार बंद हो जाएंगे।

आमजन न जाएं सब्जी मंडी

बुधवार से शहर के बाजार पूरी तरह से खुलेंगे। लेकिन जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि आमजन सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने नहीं जाएं। सब्जी मंडी में सिर्फ थोक सब्जी वाले ही जाएंगे। आमजन ठेले वालों से ही सब्जी लें।

लॉकडाउन से बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

-आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें।

-इस दौरान दो गज की दूरी के पालन के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

-सुबह पांच बजे मोर्निंग वॉक करने वाले भी घर से बाहर निकल सकेंगे। लेकिन मास्क लगाकर ही सैर करना होगा।

इनका कहना है

जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइड-लाइन का हर व्यक्ति को हरहाल में पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई व्यक्ति, प्रतिष्ठान इसका उल्लंघन करते पाया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

-कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधीश ग्वालियर

Tags

Next Story