ग्वालियर में पार्षद टिकटों के लिए उठापटक, दोनों ही दलों ने अब तक नहीं की घोषणा

ग्वालियर में पार्षद टिकटों के लिए उठापटक, दोनों ही दलों ने अब तक नहीं की घोषणा
X

ग्वालियर। भाजपा और कांग्रेस द्वारा अभी पार्षद पदों के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है जबकि 11 जून से पर्चे भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो 18 जून तक जारी रहेगा। इसलिए दोनों ही दलों के दावेदार वरिष्ठ नेताओं के यहां पहुंचकर अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इनमें से कुछ ने तो बिना टिकट मिले ही अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है। इससे संभावना जताई जा रही है कि यह दावेदार या तो दलबदल करेंगे अथवा निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने 7 वर्ष बाद महापौर एवं पार्षद पदों की चुनाव हो रहे हैं जिससे गली गली मोहल्ले मोहल्ले में दावेदार निकल रहे हैं जो भाजपा और कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं यदि यह दोनों टिकट नहीं देते हैं तो वह निर्दलीय कर सकते हैं।

वार्ड क्रमांक 58 में सिंध विहार निवासी कांग्रेस की कोमल शंकर गाबरा दावेदार हैं। यहां सर्वे करने आई कांग्रेस की टीम ने भी उन्हें सर्वोपरि माना है। उनके पति शंकर गावरा सामाजिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस वार्ड से बबीता मनीष अग्रवाल, अनिल शर्मा बिट्टू, लावण्य शर्मा के परिवार की महिलाएं भी दावेदार हैं। वार्ड क्रमांक 5 में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की दावेदारी है। साथ ही इस वार्ड से प्रयाग सिंह तोमर, रिंकू परमार, राकेश अग्रवाल भी दावेदार हैं। मोती झील क्षेत्र का एक दावेदार तो मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का खासम खास बताकर अपना टिकट फाइनल बता रहा है। यह जमीन मामलों और वसूली को लेकर चर्चित भी है।

वार्ड क्रमांक 44 में युवा नेत्री प्रियंका गर्ग खांसी सक्रिय हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंटकर अपना दावा प्रस्तुत किया। उनके पक्ष में रुचिका श्रीवास्तव ने पहल की है। इसके अलावा नवीन परांडे और घनश्याम शर्मा की पत्नियां दावेदार के रूप में उभरी हैं जबकि कांग्रेस से बाबूलाल चौरसिया अपनी पत्नी भगवती चौरसिया को मैदान में उतारने जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 34 में भाजपा से रवि तोमर की दावेदारी उभरी है। पिछली बार उनकी पत्नी ज्योति तोमर इसी वार्ड से विजयी हुई थी। इसके अलावा पूर्व पार्षद गुड्डू बार्शी अमित सूरी एवं अनुभवी दावेदार हैं जबकि कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, वीर सिंह तोमर, प्रदीप गुप्ता एवं अयूब खान के नाम सामने आए हैं।

Tags

Next Story