निरीक्षण पर निकले ऊर्जा मंत्री, ऊफन रहे थे सीवर

निरीक्षण पर निकले ऊर्जा मंत्री, ऊफन रहे थे सीवर
X

ग्वालियर,न.सं.। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह उन्हें गंदगी के ढेर व सीवर ऊफनते नजर आए। जिस पर उन्होंने निगम अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर सबसे पहले वार्ड 2 झाडू वाला मौहल्ले में पहुंचे। जहां देखा कि बरसात का पानी घरों में भरा होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बरसात के पानी को निकालने के साथ ही सीवर चैम्बरों की सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कोटेश्वर मंदिर के पास निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर संबंधित अधिकारी को साफ सफाई के निर्देश भी दिए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 16 स्थित चंदन पुरा, सब्जी मंडी व सिंधिया पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कालोनियों में जलभराव व सिंधिया पार्क में जल भराव मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में समय समय पर नालों की सफाई की जाए जिससे जल भराव की समस्या न हो। साथ ही जलनिकासी, साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।

Tags

Next Story