मराठी नृत्य में वैष्णवी तो मोदक बनाओ में अविशा रहीं प्रथम
X
By - स्वदेश डेस्क |18 Sept 2020 1:00 AM
ग्वालियर, न.सं.। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमे मराठी नृत्य प्रतियोगिता और मोदक बनाओ प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। मोदक बनाओ प्रतियोगिता में अविशा सिंघल प्रथम, जानवी किरार द्वितीय, रति गोयल और शिल्पा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। मराठी नृत्य प्रतियोगिता में वैष्णवी अग्रवाल प्रथम, अयानवी सेवानी द्वितीय एवं हृदयांशी केतकर तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं जिस काम को ठान लें वह पूरा कर लेती हैं।
Next Story