वंदे भारत, गतिमान एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेन रही रद्द
ग्वालियर। मथुरा स्टेशन पर होने वाले नॉन-इण्टरलॉकिंग काम के चलते 5 फरवरी तक कई ट्रेन को रद्द किया जा रहा है। शनिवार को वन्दे भारत, गतिमान एक्सप्रेस समेत दर्जन भर से अधिक ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन यात्रियों को पहले से सूूचना नहीं थी उन्हें दूसरी ट्रेन से यात्रा करनी पड़ी। कई दिन से ट्रेन का संचालन बिगड़ा होने के कारण यात्री काफी परेशान हैं। अब लगातार ट्रेन का रद्द रहना तमाम दिक्कतें पैदा कर रहा है। फिलहाल अलग-अलग तारीखों में ट्रेन के पहिए थमे रहेंगे। मथुरा स्टेशन पर नॉन- इण्टरलॉकिंग कार्य किए जाने को लेकर तमाम ट्रेन रद्द की गई हैं। यार्ड री-मॉडलिंग के बाद मथुरा जंक्शन पर आने व जाने वाली ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग सिस्टम (ईआईएस) के माध्यम से होगा। इस व्यवस्था के तहत वृहद स्तर पर काम तेजी से चल रहा है। जिसका असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। 6 फरवरी तक होने वाले इस काम के चलते ट्रेन का आवागमन थमा रहेगा। शनिवार को झांसी से आने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस 14 घंटे 27 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 13 घंटे 57 मिनट की देरी से आई। वहीं दिल्ली की ओर से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे 2 मिनट, जीटी एक्सप्रेस 1 घंटे 17 मिनट, तेलंगाना एक्स्प्रेस 8 घंटे 36 मिनट की देरी से आई।
झांसी से आने वाली ये ट्रेने रही रद्द
-झेलम एक्सप्रेस
-गतिमान एक्सप्रेस
-ताज एक्सप्रेस
-बरौनी मेल
-पातलकोट
-दादर अमृतसर एक्सप्रेस
दिल्ली से आने वाली ये ट्रेने रही रद्द
-पातलकोट
-झेलम एक्सप्रेस
-सचखंड एक्सप्रेस
-देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस
-गोंडवाना एक्सप्रेस
-ताज एक्सप्रेस
-अंडमान एक्सप्रेस
-एमपी संपर्क क्रांति