नई दिल्ली से खजुराहो के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, ग्वालियर को मिला पांच मिनट का स्टॉपेज

Vande bharat
X

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव 

प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी

ग्वालियर। मप्र क एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है। दिल्ली से भोपाल के बाद अब दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे ने आज इसकी समय सारिणी जारी की।



वंदे भारत एक्सप्रेस (22470) दिल्ली से सुबह 6 बजे चलकर आगरा, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए 2:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। यहां आधे घंटे के स्टॉपेज के पश्चात 2: 50 पर यहां से प्रस्थान कर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन सोमवार को छोड़ सप्ताह के बाकी सभी दिनों में संचालित होगी। ग्वालियर से निकलने के बाद ट्रेन सीधे निजामुद्दीन खड़ी होगी। वहीं, वापसी में भी हजरत निजामुद्दीन से चलकर मथुरा और आगरा न रुककर ग्वालियर खड़ी होगी दिल्ली से आने वाली ट्रेन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर ग्वालियर आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद 9 बजकर 20 मिनट ग्वालियर से रवाना होगी।

इस ट्रेन के संचालन से पर्यटकों को सीधे दिल्ली पहुंचने की सुविधा मिलेगी। व्यापारियों को भी आवागमन में सहूलियत होगी।

Tags

Next Story