ग्वालियर आएंगे वीडी शर्मा, भाजपाजन की बैठक लेंगे
X
By - स्वदेश डेस्क |31 March 2024 7:00 AM IST
Reading Time: ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार 31 मार्च को सायं 4 बजे होटल शैल्टर में भाजपाजन की बैठक लेंगे।
यह जानकारी ग्वालियर लोकसभा संयोजक एवं वरिष्ठ नेता जय सिंह कुशवाह ने दी। कुशवाह ने बताया कि शर्मा मुरैना से चलकर ग्वालियर आएंगे।वह चुनाव के मद्देनजर 4 बजे महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। यहां बता दें कि प्रदेश संगठन ने कुशवाह ग्वालियर लोकसभा का संयोजक और दो सहसंयोजक प्रहलाद भारती व वीरेंद्र जैन को बनाया है। संयोजक बनने के बाद श्री कुशवाह सतत बैठके कर रहे हैं व कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रहे हैं।
Next Story