कांग्रेस की खिसक गई है जमीन, झूठ बोल कर रही दुष्प्रचार: शर्मा
ग्वालियर, न.सं.। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को भी कमलनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है और वो कुछ भी कर सकती है, क्योंकि उनके पास कुछ बचा ही नहीं है। उनके पास अब झूठ बोलने का ही काम बचा है, क्योंकि सिंधिया जी ने उनकी जमीन खिसका दी है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल की जनता यह जानती है कि कांग्रेस ने हमारे साथ छल व धोखा किया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस क्षेत्र में एक भी पैसा विकास कार्य में नहीं लगाया। मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ का सारा विकास सिर्फ छिंदवाड़ा के लिए था। उन्होंने ग्वालियर चंबल की चिंता नहीं की। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शतायु हों। ईश्वर उन्हें इतनी शक्ति प्रदान करे कि वे जितनी ताकत से अभी देश की सेवा कर रहे हैं, उससे भी ज्यादा सक्षमता से देश की सेवा करते रहें। उन्होंने सेवा सप्ताह की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता कार्यक्रम, पौधारोपण कार्यक्रम, ब्लड डोनेशन, फल वितरण आदि कार्यक्रम जिले में अलग-अलग जगहों पर किए जा रहे हैं। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, जयप्रकाश राजौरिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह चौहान, हरीश यादव व निर्दोष शर्मा मौजूद थे। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में कोटेश्वर मंडल द्वारा कुष्ठाश्रम में फल वितरण किया गया। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, शकुंतला परिहार आदि उपस्थित रहे।
परिसर में रोपे पौधे, बच्चों को बांटा इम्युनिटी बूस्टर
जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में सौ पौधों का रोपण किया। खादी को प्रमोट करते हुए खादी के आइटम्स का स्टाल भी लगाया। इसके साथ ही बच्चों को इम्युनिटी बूस्टर का वितरण किया। जबकि विवि द्वारा गोद लिए गए गांव रायरू आदिवासी पुरा में सामम्री का वितरण किया। साथ ही यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया। इस दौरान विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कुलसचिव डॉ. आईके मंसूरी, कुलाधिसचिव प्रो. डीडी अग्रवाल, कुलानुशासक प्रो. एसके सिंह, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।
एनआईटीएम में पौधे रोपकर लिया हरियाली का संकल्प
नागाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट परिसर में पारिजात, पीपल, तुलसी एवं अन्य उपयोगी पौधे लगाकर हरियाली का संकल्प लिया। साथ ही संस्थान के प्रत्येक छात्रों ने भी इन पौधों देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर संस्थान के सचिव अमर सिंह तोमर, बसंत सिंह भदौरिया, फॉर्मेसी के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज भदौरिया आदि उपस्थित रहे।