ग्वालियर में बढ़े सब्जियों के दाम, लहसुन 400 और नींबू 160 रुपए किलो हुआ
X
By - स्वदेश डेस्क |8 Feb 2024 6:15 AM IST
अगले माह से होगी नई सब्जियों की आवक
ग्वालियर। सब्जियों में प्रमुख रूप से उपयोग होने वाले लहसुन, नींबू और अदरक के दाम काफी ऊंचाईयों पर बने हुए हैं। इनके दाम अधिक होने के कारण लोगों की जेब पर अधिक भार भी पड़ रहा है। वहीं सर्दियों की खास सब्जी कही जाने वाली मैथी भी इस समय महंगी बिक रही है। सब्जी कारोबारियों के अनुसार अगले माह 15 मार्च के बाद से गर्मियों की सब्जियों की आवक शुरू हो जाएगी। मण्डियों में फिलहाल जो गर्मियों की सब्जियां आ भी रही हैं वे स्वाद और गुणवत्ता में अधिक अच्छी नहीं हैं।
सब्जियों के भाव रुपए प्रति किलो में:-
सब्जी भाव
- लहसुन 400
- नींबू 160
- मैथी 60
- आलू 15-20
- पालक 30
- गाजर 20
- टमाटर 15-30
- गोभी 20
- पत्ता गोभी 30
- मटर 30-40
- लौकी 40
- कद्दू 40
- बैंगन 40
- सेंगर 40
- सोजना की फली 120
- सेम 60
- धनियां 40
- मिर्च 60
Next Story