ग्वालियर: सब्जियों के दामों में जबरदस्त तेजी, टमाटर 100 रुपए के पास
ग्वालियर, न.सं.। डीजल की बढ़ी हुई कीमतों ने शायद असर दिखाना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान जो सब्जियां 5 से 10 रुपए किलो बिकती थीं, वही आज 100 से 200 रुपए किलो तक पहुँच गई है। मतलब यह कि महंगाई का तड़का लगना शुरू हो गया है। वहीं दालों व अन्य अनाजों में किसी प्रकार की कोई तेजी देखने को नहीं मिल रही है। सब्जियों में अचानक आई तेजी के कारण लोगों के घर का बजट गड़बड़ाने लगा है।
सब्जी कारोबारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दामों में धीरे-धीरे तेजी आना शुरू हो गई थी, जो मंगलवार को जबरदस्त उछाल मार गई। सब्जी कारोबारियों के कारण मौसम की मार के कारण भी काफी सब्जी खराब हो गई है, जिससे इसके दामों में तेजी देखने को मिल रही है। नई सब्जी आने के बाद ही भावों में कुछ नरमी देखने को मिल सकती है। वहीं सरसों व रिफाइण्ड तेल भी 10-10 रुपए किलो महंगे हो गए हैं।
सब्जियों के बढ़े दाम रुपए प्रति किलो में
सब्जियां पूर्व भाव वर्तमान भाव
धनियां 10-20 200
मिर्च 20 60
टमाटर 10 80-100
आलू 20 30-40
गोभी 20 80
पत्ता गोभी 10 40
अरबी 20 40
शिमला मिर्च 40 80
लौकी 10 30
तोरई 10 30
टिंडे 10 80
इनका कहना है
'डीजल से दाम बढ़ते मगर इतने नहीं बढ़ते हैं। गर्मी के कारण सब्जी की फिलहाल आवक कम हो गई है, इसलिए महंगी है। चार व छह दिन में भाव सामान्य होने लगेंगे।Ó
रामजीत सिंह राजपूत
अध्यक्ष, सब्जी मंडी