पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर विकलांग बाइक चोर, खरीददारों के यहां दी दबिश

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर विकलांग बाइक चोर, खरीददारों के यहां दी दबिश
X
बरामद वाहनों की कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रूपए बताई जाती है।

ग्वालियर,न.सं.। बहोड़ापुर पुलिस ने एक शातिर विकलांग चोर का पकड़ा है जो पैरों से नहीं बल्कि हाथों से किक मारकर बाइक स्टार्ट करके उड़ा ले जाता। पुलिस ने पूछताछ की तो 10 बाइक और एक एक्टिवा मिली। साथ ही चोरी वाहन खरीदने वाले दो खरीददारों के नाम उगले। पुलिस ने उन खरीददारों को पकड़ा तो उनसे भी दो दुपहिया वाहन मिले है। बरामद वाहनों की कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रूपए बताई जाती है।

शहर मे रोजाना अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी हो रही है। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने सभी थाना प्रभारियों को बाइक चोर पकडऩे का जिम्मा सौपा था। लेकिन बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने इस जिम्मेदारी को चुनौती से लिया और एक विकलांग चोर को दबोच लिया। खबर मिली कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्रांतर्गत बरा रोड पार्क के पास एक व्यक्ति चोरी की बाइक बैचने की फिराक में खड़ा है जो कि पैर से विकलांग है। चोरी की मोटर साइकिल को खरीदने व बैचने का काम करता है। इस पर एएसपी अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना बहोड़ापुर पुलिस को उक्त बदमाश को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया।

सीएसपी श्रीमती शुभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर जितेन्द्र सिंह तोमर ने थाना बल की टीम को बरा रोड पार्क के पास भेजा। वहां चोर सफेद रंग की बाइक लिए खड़ा दिखा। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ मे स्वयं को ग्राम भग्गू का पुरा थाना गोहद जिला भिंड हाल इस्लामपुरा गोहद भिंड का बताया। उसके पास मिली बाइक एमपी06-एमएस-8020 के बारे मे पूछा तो उसने बताया पिछले माह बालाजी मंदिर गरगज कालोनी से चोरी की थी। उसने बताया कि पिछले 1-2 माह में बहोडापुर क्षेत्र एवं शहर के अन्य स्थानों से मोटरसाइल चोरी कर उन्हे ग्राहक तलाश कर सस्ते दामों पर बेच देता था।

इनको बेची चोरी की बाइक

आरोपी ने बताया कि बहोड़ापुर में सागरताल शिववाटिका एवं बड़े पार्क आनंद नगर से मोटर साइकिल चोरी की थी, जिनमे से डोंगरपुर शिंदे की छावनी निवासी व्यक्ति को एक मोटर साइकिल एवं एक मोटर साइकिल गोहद के रहने वाले व्यक्ति को पांच-पांच हजार रुपये मे बेची।

Tags

Next Story