ग्वालियर के देहात क्षेत्र में शराब की अवैध तस्करी का वीडियो हुआ वायरल
X
By - स्वदेश डेस्क |10 July 2020 4:38 PM IST
Reading Time: ग्वालियर।शहर के देहात क्षेत्र में शराब की अवैध तस्करी का कार्य खूब धड़ल्ले से चल रहा है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्हेटी क्षेत्र में अवैध शराब की ब्रिकी होती दिख रही है।
इस वीडियों में दिखाई दें रहा है की दो युवक बाइक पर एक बोरे में शराब भरकर गाँव में लेकर आया। जहाँ कुछ लोग शराब खरीदते हुए नजर आ रहें है। शराब की बिक्री को लेकर इनके बीच लें-दें होता साफ़ नजर आ रहा है ।शराब बेचने वाले युवक एक कॉपी में शराब का हिसाब लिखते हुए भी नजर आ रहे है ।जिससे स्पष्ट हो रहा है की इस क्षेत्र में शराब की बिक्री लंबे समय से लगातार हो रही है । इस वीडियो के सामने आने के बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है । शराब तस्करी को रोकने एवं वीडियो की सचाई पता करने में जुट गया है ।
Next Story