निरंतर विकास की गति तेज करना उद्देश्य है विकास यात्रा का

निरंतर विकास की गति तेज करना उद्देश्य है विकास यात्रा का
X
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निकाली विकास यात्रा

ग्वालियर,न.सं.। विकास यात्रा के आठवें दिन रविवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के वार्ड 42 में जनकगंज सिविल डिस्पेंसरी से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, सभापति मनोज तोमर, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व महापौरसमीक्षा गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी,पार्षद मोहित जाट ने वार्ड की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी तथा क्षेत्र के विकास के लिए स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही विकास यात्रा में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन के साथ लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित देवी स्वरूप कन्याओं, आयुष्मान भारत कार्ड, मजदूरी कार्ड, राशन पर्ची सहित अन्य शासन की योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर सुधीर गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, मनोज मुटाटकर सहित सम्मानित वरिष्ठ नेता गण मातृशक्ति, कार्यकर्ता कार्यकर्ता गण एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय पार्षद ममता अजय तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में मौलिक निधि एवं सभापति निधि से अनेक विकास कार्य किए जाने हैं जिसमें 44 लाख 98 हजार के विकास कार्य पार्षद निधि से एवं लगभग 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन एवं औषधालय रिपेयरिंग का कार्य सभापति निधि से विकास कार्य किए जाएंगे।

शमसान रोड का निर्माण शीघ्र होगा प्रारंभ

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा यूनिपेच फैक्ट्री रोड से प्रारंभ हुई । यहां से पटरी पार होते हुए भगत सिंह नगर होते हुए अमलतास कॉलोनी होते हुए न्यू रामबिहार होते हुए जडेरुआ पर समाप्त हुई।यात्रा के दौरान वार्ड के अंतर्गत मुन्नालाल गोयल ने विकास यात्रा में चल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 1 करोड़ 57 लाख की लागत की 3 सडक़ों का लोकार्पण (इनमें अनाज मंण्डी से दाने बाबा रोड तक सी.सी. रोड - 35 लाख, कुंज बिहार में सीसी सडक़ निर्माण -8 लाख, यूनिपेंच फेक्ट्री से सिंधिया स्टेच्यू तक डामरीकरण काय लागत - 2 करोड़ शामिल थे) तथा 18 लाख की लागत गोला का मंदिर पुष्कर कॉलोनी पार्क में सामुदायिक भवन एवं वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया ।

Tags

Next Story