साडा क्षेत्र के गांवों को मिलेगी विकास की रफ्तार, मुख्यमंत्री चौहान 17 को आएंगे

साडा क्षेत्र के गांवों को मिलेगी विकास की रफ्तार, मुख्यमंत्री चौहान 17 को आएंगे
X
राज्य मंत्री कुशवाह ने बैठक लेकर की कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

ग्वालियर,न.सं.। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को ग्वालियर के साडा क्षेत्र में बसे गांवों को विकास की बड़ी-बड़ी सौगातें देने आएंगे। विकास यात्रा के दौरान ग्वालियर जिले के प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास कार्यों की सौगातें देने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। साथ ही आम जनता से संवाद भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में साडा क्षेत्र में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की पुख्ता व्यवस्था करें। व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे आम नागरिक सुविधाजनक तरीके से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकें।

वार्ड दो को मिली एक करोड़ से अधिक की सौगात

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नेतृत्व में निकाली जा रही विकास यात्रा उपनगर ग्वालियर के वार्ड-2 उरवाई गेट पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई। विकास यात्रा के दौरान एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। वार्ड-2 में निकाली गई विकास यात्रा के दौरान सडक़, सीवर, पानी, बिजली, राशन वितरण, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा दिए गए।

सरकार मिशन मोड पर: कुशवाह

सरकार द्वारा शहरों की तरह गाँवों में भी मिशन मोड पर घर-घर नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत गांव - गांव में नल-जल योजनायें मूर्तरूप ले रही हैं। यह बात मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भेलाकलां, भेलाखुर्द, सियावरी, खेड़ा व गोबई गांव में विकास यात्रा के दौरान आयोजित हुए जन संवाद कार्यक्रम में कही। श्री कुशवाह ने इन गाँवों में लगभग 9 लाख 50 हजार रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

Tags

Next Story