मतदान केन्द्रों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी- पुलिस महानिदेशक
मुरैना। चम्बल क्षेत्र में चुनावी हिंसा को रोकने के लिये मध्यप्रदेश के प्रभारी पुलिस महानिदेशक द्वारा मुरैना तथा भिण्ड में अलग-अलग पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षित मतदान के कड़े निर्देश जारी किये। शनिवार को सुबह 11.30 बजे मध्यप्रदेश पुलिस के प्रभारी महानिदेशक बी.के. सिंह हेलीकाप्टर से मुरैना आये। उनके साथ एडीजी एटीएस संजीव शमी, एआईजी आविद अली थे।
मुरैना हैलीपेड पर उनका स्वागत आईजी चम्बल संतोष सिंह, आईजी एसएएफ योगेश देशमुख, डीआईजी सुधीर लाड़, कलेक्टर मुरैना भरत यादव, पुलिस अधीक्षक मुरैना अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। डीजी सिंह ने पांचवीं वाहिनी के सभाकक्ष में मुरैना के पुलिस अधिकारियों से रूबरू होते हुये स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर हिंसा तथा मतदान में अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सुरक्षित मतदान के लिये सभी प्रयास अधिकारियों द्वारा निरंतर अंतिम क्षणों तक करते रहना है।
पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिये निरंतर हो रहे प्रयासों के तहत अभी तक बदमाशों पर कार्यवाहियां कीं जा रहीं हैं। चुनाव में चम्बल को संवेदनशील माना जाता है। इसके लिये अद्र्धसैनिक बलों का उपयोग संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। सुरक्षित मतदान कराने के लिये केन्द्रों पर अवांछनीय गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस बल किसी भी प्रभाव में न आकर निष्पक्ष मतदान के लिये कार्य करेगा। पुलिस महानिदेशक मुरैना में मात्र सवा घंटे तक रहे, हैलीकाप्टर से उतरने के बाद पांचवीं वाहिनी मुरैना के मुख्यालय में उन्होंने मुरैना के पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। यहां से डीजी हैलीकाप्टर से भिण्ड की ओर रवाना हो गये। उनके साथ चम्बल संभाग आयुक्त एमके अग्रवाल तथा चम्बल आईजी संतोष सिंह भी भिण्ड पहुंच गये हैं।