ग्वालियर में वोट डालने के लिए भटकते रहे वोटर, कई को नहीं मिली मतदान पर्ची, कुछ के बदले वार्ड

ग्वालियर में वोट डालने के लिए भटकते रहे वोटर, कई को नहीं मिली मतदान पर्ची, कुछ के बदले वार्ड
X

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक जिले में महज 39 फीसदी वोटिंग हुई है। इस दौरान कई मतदाता वोटिंग पर्ची ना मिलने से परेशान नजर आ रहे है। वहीँ कुछ लोगों ने वार्ड बदल जाने की शिकायत की। मतदान पर्ची और केंद्र बदल जाने से परेशान वोटरों से सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा प्रकट किया।

सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए डॉ विनीत चतुर्वेदी ने बताया की वह पिछले 20 वर्षों से वार्ड क्रमांक 30 कैलाश विहार सिटी सेंटर में निवास कर रहे है। इसी वार्ड से वह पिछले 30 सालों से लोकसभा, विधानसभा, निकाय चुनावों में मतदान करते आ रहे है। लेकिन इस बार नगर निगम चुनाव में मतदान करने पहुंचे ताे अजीब स्थिति बन गई। उनका वाेट ताे वार्ड 30 में ही था, लेकिन उनके पिता, माता और पत्नी का नाम वार्ड 30 की मतदाता सूची से गायब था। जब आनलाइन सर्च किया ताे पता चला कि उनका नाम वार्ड क्रमांक 29 की मतदाता सूची में है। ऐसे में उनकाे परिवार काे मतदान के लिए महलगांव मतदान केंद्र पर लेकर पहुंचना पड़ा। जबकि उनका निवास वार्ड 29 में नहीं है। उन्हाेंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस सब में उनका काफी वक्त खराब हुआ, जिसके लिए काैन जिम्मेदार है।

Tags

Next Story