महाराज बाड़े पर मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरुक, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए की अपील
ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चलाए जा रहे स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत ग्वालियर जिले में गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को महाराज बाड़ा पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी तरह हजीरा से बिरलानगर तक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर 18 आयु वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं से अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपील की गई। इसी क्रम में महिला एवं विकास विभाग ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली।
स्वीप के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से कहीं पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन इत्यादि के लिये निर्धारित फॉर्म का वितरण तो कहीं पर सामूहिक रूप से संकल्प पत्र भरने का काम किया गया। लोक निर्माण व आबकारी विभाग सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं। स्वीप के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पहल पर लोगों ने आगामी विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये संकल्प पत्र भरे। वन विभाग द्वारा भी वन क्षेत्र में बसे गाँवों के निवासियों को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।