ग्वालियर में वेलकम ड्रिंक से किया जाएगा मतदाताओं का स्वागत, लापरवाही अधिकारी पर होगी कार्रवाई
ग्वालियर। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस के एक दिन पहले से ही शीतल पेयजल के लिए घड़े भरकर रखवाएं। गर्भवती माताओं, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के छायादार स्थान पर बैठने की व्यवस्था करें। खासतौर पर आदर्श मतदान केन्द्र और पिंक बूथ पर ऐसी व्यवस्थाएं हों कि वोट डालने आए मतदाताओं को वैलकम ड्रिंक के रूप में नीबू पानी या ओआरएस का घोल पीने के लिए मिले।
यह निर्देश जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सोमवार को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों की बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों के लिए चिन्हित सभी भवनों में रैम्प, पेयजल व शौचालय व मरम्मत सहित सभी काम जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। यदि समय-सीमा में यह काम नहीं कराए गए तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिलाधीश ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर मतदान केन्द्र पर बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करें, इसमें कोई ढि़लाई न हो। उन्होंने कहा सभी अधिकारी सौंपे गये चुनावी दायित्वों का निर्वहन मुस्तैदीपूर्वक और पूरी जिम्मेदारी के साथ करें । साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण हो जायें।
डबल ड्यूटी लगने की शिकायत न रहे
जिलाधीश ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि मतदान दलों तथा अन्य चुनावी कार्यों के लिए जिन शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई जानी है, जिला निर्वाचन कार्यालय से ड्यूटी आदेश जारी कराएं। साथ ही एनआईसी को भी ड्यूटी आदेश की प्रति दें, जिससे डबल ड्यूटी लगने की शिकायत न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी न केवल स्वयं आचार संहिता का पालन करें बल्कि औरों से भी करायें। किसी भी अधिकारी कर्मचारी का आचरण यदि आचार संहिता के विपरीत पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
हर सेक्टर अधिकारी के साथ होगी चिकित्सकों की तैनाती
जिले में हर सेक्टर अधिकारी के साथ दवाओं की किट सहित चिकित्सक की तैनाती की जाएगी। साथ ही हर मतदान केन्द्र पर ओआरएस सहित जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेंगीं। जिलाधीश श्रीमती चौहान ने जिले में स्थित सभी प्राथमिक, सामुदायिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी चुनाव को ध्यान में रखकर दवाओं का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं।
सेक्टर अधिकारी और नोडल अधिकारी भी लें ईवीएम का प्रशिक्षण
बैठक में जिलाधीश ने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर अधिकारी और नोडल अधिकारियों सहित चुनाव कार्य में संलग्न सभी अधिकारी भी ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण जरूर लें, जिससे मतदान दिवस को किसी बूथ पर ईवीएम संचालन में कठिनाई आने पर मतदान दलों की मदद कर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया जा सके। इसी तरह मतदान कार्य का प्रशिक्षण भी अधिकाधिक अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाया जाए, जिससे मतदान अधिकारियों की कमी न पड़े।
छोटो वाहनों को दें प्राथमिकता
मतदान केन्द्र तक मतदान दलों के आवागमन के लिए ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में बड़े वाहनों के स्थान पर छोटे वाहनों को प्राथमिकता देने की बात भी जिलाधीश ने कही। उन्होंने कहा कि छोटे वाहन तंग गलियों में स्थित मतदान केन्द्रों तक आसानी से पहुंचेंगे और मतदान दलों को मतदान सामग्री लेकर ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
जहां मतदाता पर्चियों का वितरण रह कम उसकी उपलब्ध कराएं सूची
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मतदाता पर्चियों का भी विशेष योगदान होता है। इसलिए प्रयास ऐसे हों शतप्रतिशत मतदाताओं तक मतदान पर्चियां पहुंच जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य को संबंधित अधिकारी गंभीरता से अंजाम दिलाएं। जिलाधीश श्रीमती चौहान ने पिछले विधानसभा चुनाव में जिले के हर विधानसभा क्षेत्र के उन 25-25 मतदान केन्द्रों की सूची मांगी है जहां मतदाता पर्चियों का वितरण सबसे कम रहा था।