तापमान अधिक आने पर आखिरी घंटे में मिलेगी मतदान की अनुमति
ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले उप चुनाव के दौरान कोरोन संक्रमण का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसलिए प्रत्येक मतदाता को हाथों के दस्ताने दिया जाएगा। जिसे बाद में कूड़ेदान में डालना होगा। इसके लिए सभी मतदान कक्ष के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी और स्क्रीनिंग से दो बार जांच की जाने के बाद भी मतदाता का तापमान अधिक आता है तो उसे मतदान के आखिरी घंटे में मतदान की अनुमति दी जाएगी। मतदाता रजिस्टर पर साइन करने और ईवीएम का बटन दबाने के पहले मतदाता को हथ दस्ताने पहनना होगा। मत डालने के बाद मतदाता को सेनेटाइजर से फिर से हाथ को सेनेटाइज करेंगे और तब वापस जाएंगे। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था रहेगी । मतदान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराया जाएगा। इसके अलावा हर मतदान अधिकारी को मास्क, पीपीई किट, फेस शील्ड व दस्ताने उपलब्ध कराए जाएंगे। उधर कोरोना संक्रमित एवं क्वारंटाइन मतदाता भी मतदान के आखिरी घंटे में वोट डाल सकते हैं।
कोरोना संक्रमित को भी मिलेगी डाक मत पत्र की सुविधा -
इस बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति को भी डाक मत पत्र की सुविधा दी जाएगी। जबकि पूर्व में 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले व अशक्त मतदाताओं को भी डाक मत पत्र की सुविधा दी जाती थी। लेकिन कोरोना मामलों को देखते हुए यह सुविधा दी गई है। इसके लिए डाक मतपत्र से मतदान के इच्छुक तीनों श्रेणी के मतदाताओं को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के यहां आवेदन करना होगा।