मानसून के तेवर पलटे, तिघरा में दो दिन से नहीं बढ़ा एक इंच पानी
ग्वालियर, न.सं.। भले ही तिघरा बांध में जून 2021 तक का पानी आ गया हो। लेकिन पिछले दो दिनों से बांध का जलस्तर 737.25 पर ही अटका हुआ है। शहर में रोज घने बादल छा रहे है, लेकिन बरस नहीं रहे हैं। जलसंसाधन विभाग के अधिकरी अब अच्छी बारिश होने का एक बार फिर से इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कैचमेंट एरिया में दो दिन से बारिश नहीं हुई है, जिसके चलते बांध का जलस्तर 737.25 पर टिका हुआ है।
अधिकारियों का दावा है कि अगर कैचमेंट एरिया में 24 घंटे बारिश हो जाती है तो बांध का जलस्तर 738 को पार कर जाएगा। उधर जल संसाधन विभाग को पेहसारी के फुल होने का इंतजार है। हालांकि अभी जल संसाधन विभाग का अपर ककैटो 45 प्रतिशत, ककैटो 68.90 प्रतिशत तो पेहसारी 96 प्रतिशत भरने का दावा है। मानसून के आगाज होने के बाद भी तिघरा का जल स्तर 16 जुलाई की शाम तक 729.10 फुट रह गया था और उसके बाद कुछ कुछ बारिश से जलस्तर 730 से 731 फुट के बीच ऊपर नीचे होने का क्रम में झूल रहा था। लेकिन बीते 15 दिन के अंदर हुई बारिश ने तिघरा कैचमेंट एरिया घाटीगांव में अच्छी तरह से दस्तक दी है। जिसके चलते तिघरा बांध का जल स्तर बढ़कर 737.25 फुट तक पहुंच गया और इस पानी के आने के बाद अगले साल वर्ष 2021 तक पानी की कोई किल्लत नहीं होगी।
95 प्रतिशत भर गया पहसारी बांध
तिघरा में पानी देने के लिए पहली कड़ी में पेहसारी डेम 95 प्रतिशत भर चुका है और उसके ओव्हर फ्लो होने पर तिघरा में बांध लबालब होने की उम्मीद है। हालांकि अपर ककैटो 45 प्रतिशत, तो ककैटो डैम 68.90 प्रतिशत भर गया है।