ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर लेटकर बना रहे थे रील, आरपीएफ ने पकड़ा तो बोले- सोशल मीडिया पर कुछ वीडियों अपलोड करने थे
ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया पर जल्द ही सुर्खियां हासिल करने और कुछ एडवेंचर करने के चक्कर में दो युवा रेलवे ट्रैक पर बैठकर और लेटकर रील शूट कर रहे थे। जान को जोखिम डालकर वीडियों बनाते लडक़ों पर जब रेलवे पुलिस फोर्स के गश्ती दल की नजर पड़ी तो दो लडक़ों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों लडक़ों को आरपीएफ के जवान लेकर थाने पहुंचे।
यहां जब उनसे पूछताछ की तो उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। दोनों लडक़ों ने थाने पहुंचते ही अपने कान पकड़े और माफी मांगी कि वह कभी रेल की पटरियों की तरफ नहीं जाएंगे। कुछ एडवेंचर करने के चक्कर में वह ज्यादा कर गए।
बुधवार को ताज साइडिंग के पास जब आरपीएफ थाने के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक दीपक कुमार अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी सिपाहियों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी तो वह हैरान रह गए क्योंकि रेलवे ट्रैक पर दो युवा रील बना रहे थे। आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान विकास कुशवाह निवासी बिरला नगर, आदेश शर्मा निवासी बिरला नगर के रूप में हुई।
सोशल मीडिया में रौब जमाने के लिए बनाते है रील
दोनों सोशल मीडिया में अपना रौब जमाने के लिए हैरतअंगेज रील बनाते है। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उनके फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई अकाउंट है। इन अकाउंट्स में अच्छे लाइक और शेयर पाने के लिए वह रील पोस्ट करते हैं। ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट मिले इसके लिए आजकल वह हैरतअंगेज रील भी बना रहे थे। अपनी रील में रोमांच डालने के लिए दोनों युवा कभी किले पर तो कभी रेलवे ट्रैक पर तो कभी नदी पहाड़ पानी के वीडियो बनाते थे। आरपीएफ की टीम ने दोनों को पकड़ लिया तो फिर वह हाथ जोडक़र माफी मांगने लगे।