ग्वालियर : अनुमति सफाई की, लेकिन दुकानदारों ने बेचा सामान

ग्वालियर : अनुमति सफाई की, लेकिन दुकानदारों ने बेचा सामान
X
आज चार घण्टे के लिए खुलेगा थोक व खेरिज कपड़ा व्यवसाय

ग्वालियर। प्रशासन ने मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैट की मांग पर शहर के बाजारों को साफ-सफाई के लिए अनुमति देना प्रारंभ कर दिया है। इसके साथ ही सख्त हिदायत दी है कि वह दुकान बंद करके सफाई करें और किसी भी प्रकार के सामान की बिक्री नहीं करें, लेकिन बाजारों में इसके उलट हो रहा है। व्यापारियों द्वारा दुकान खोलने के साथ-साथ सामान की बिक्री भी की जा रही है साथ ही अन्य नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही नजारा गुरूवार को शहर के लोहिया बाजार, टोपी बाजार, सुभाष मार्केट आदि बाजारों में देखने को मिला। सबसे अधिक खराब हालत लोहिया बाजार में देखने को मिली, यहां का बाजार सामान्य दिनों की तरह खुला और कामकाज हुआ। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर में थोक व खेरिज किराना कारोबार सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खोला जाएगा।

गुरूवार को टोपी बाजार, लोहिया बाजार सहित अन्य बाजार सुबह 8 बजे खुल गए। पहले तो इन बाजारों में साफ-सफाई हुई इसके बाद व्यापारियों ने बिना डर के कारोबार किया। व्यापारियों द्वारा ऐसा करने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। वहीं माधोगंज क्षेत्र में भी कपड़े की दुकानें एक दिन पहले ही खुल गईं और कपड़ों की बिक्री भी की गई। वहीं शहर में अन्य कई दुकानें भी शहर में बिना अनुमति के खोली गईं और यहां सामान्य दिनों की तरह बिक्री भी हुई। एक नजारा सराफा बाजार में भी देखने को मिला। यहां जेवर आदि को सुधारने वाले सुनारों ने छत्री लगाकर सडक़ पर अपनी-अपनी दुकानें खोलीं।

कपड़ों की हुई बिक्री:-

कपड़ा व्यापारियों को शुक्रवार को अपना बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। मगर दही मण्डी, नजरबाग मार्केट एवं सुभाष मार्केट के व्यापारियों ने अपने-अपने संस्थान खोलकर कपड़ों की बिक्री की।

पिलम्बर व इलेक्ट्रीशियन आज से कर सकेंगे काम:-

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक पिलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कार पेंटर आदि ऑन कॉल पर घरों-प्रतिष्ठानों में जाकर मरम्मत कार्य आगामी आदेश तक कर सकेंगे।

Tags

Next Story