बेटा नहीं होने पर पत्नी की गला घोंटकर की थी हत्या

बेटा नहीं होने पर पत्नी की गला घोंटकर की थी हत्या
X
पुलिस ने महिला की मौत को सामान्य माना और मर्ग कायम कर लिया।

ग्वालियर, न.सं.। सिरोल थाना पुलिस ने पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। बेटा नहीं होने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मृतका को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से हत्या के संबंध में पूछताछ कर रही है।

एम एच चौराहा मुरार निवासी दशरथ पुत्र मुरारीलाल बघेल का एक घर हुरावली गणेश डेयरी के पीछे भी है। 13 दिसम्बर को दशरथ अपनी पत्नी सृष्टि 29 वर्ष को लेकर मकान पर पहुंचा था। दशरथ के इरादे नेक नहीं थे और उसने योजना के तहत पत्नी सृष्टि से झगड़ा करना शुरु कर दिया। दरअसल दशरथ के दो बटियां थीं और उसका पत्नी से बेटा नहीं होने पर आए दिन झगड़ा होता रहता था। जब दोनों में झगड़ा होने लगा तो दशरथ ने सृष्टि के साथ मारपीट उसका गला दबा दिया। गला दबाने से पत्नी बेसुध हो गई और वह उसे वहीं पर छोडक़र अपने मुरार वाले घर आ गया। बाद में दशरथ का भाई मनीष मौके पर पहुंचा जहां पर उसने अपनी भाभी सृष्टि को बेसुध हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। सृष्टि को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया। 14 दिसम्बर को सृष्टि की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने महिला की मौत को सामान्य माना और मर्ग कायम कर लिया। सृष्टि की शव विच्छेदन रिपोर्ट जब पुलिस के पास पहुंची तब खुलासा हुआ कि गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और पति दशरथ पाल को गिरफ्तार कर लिया। दशरथ से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसकी दो बेटी आठ और चार वर्ष की हैं। बेटा नहीं होने होने के कारण सृष्टि से झगड़ा होता था और इसी के चलते हुरावली वाले घर पर सृष्टि का गला घोंट दिया था। पुलिस ने मनीष की शिकायत पर दशरथ के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

इनका कहना है

संतान बेटा नहीं होने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है। शव विच्छेदन रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर राजफाश हुआ है।

विनय तोमर

सिरोल थाना प्रभारी

Tags

Next Story