52 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नीमच अंडर -14 और केंद्रीय विद्यालय महू अंडर- 17 में रहे विजेता
ग्वालियर। 52 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ग्वालियर के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय श्रृंखला में केंद्रीय विद्यालय नीमच ने अंडर -14 बास्केटबॉल में एवं केंद्रीय विद्यालय महू ने अंडर -17 बास्केटबॉल में ट्रॉफी हासिल की। शनिवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विजेता चौहान उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंशु द्विवेदी और कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 के प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी ने भी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किये। अंडर 14 बास्केटबॉल श्रृंखला में केंद्रीय विद्यालय सारणी एवं अंडर 17 श्रृंखला में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 के ग्वालियर उपविजेता रही।
खिलाडियों का बढ़ाया हौसला -
विद्यालय के टेक्निकल प्रभारी श्री अजय कुमार बघेल ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की साथ ही केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ग्वालियर के प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खिलाड़ी को यह समझना होगा कि कोई भी रिकॉर्ड अपने आप में स्थाई रिकॉर्ड नहीं होता, उसके आगे बनने वाले रिकॉर्ड पिछला रिकॉर्ड को तोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने छात्रों को माइकल जॉर्डन और मेरीकॉम से प्रेरणा लेने की बात कही। विजेता चौहान ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम बधाइयां दी और छात्रों में खेल के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ देने की बात कही।
समापन समारोह में दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां -
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत उड़िया नृत्य 'नोआखाई' एवं पंजाबी भांगड़ा 'हुर्रेहुलारे' में विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी । विद्यालय उप्राचार्य पवन जैन ने सभी का आभार व्यक्त किये। समापन समारोह के अवसर पर शिक्षक भारती यादव, वरिष्ठ शिक्षक एके चौधरी , विकास गिरी उपस्थित रहे। माननीय उप प्राचार्य ने विद्यालय में इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी एसपी जैन , वर्षा सक्सेना , आर के चंदेल, एमके राठौर , अनिल भार्गव , गौरव पचौरी, जयति द्विवेदी , राजीव गुप्ता, सीमा सिंह , जयशंकर शर्मा आदि के सहयोग की सराहना की । राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ प्रभा फैडरिक एवं डॉ.एस. के. बघेल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।