कुर्सी किसी की नहीं होती, कभी भी बदल जाती है: यशोधरा राजे

कुर्सी किसी की नहीं होती, कभी भी बदल जाती है: यशोधरा राजे
X

ग्वालियर। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि कुर्सी किसी की नहीं होती वह कभी भी बदल सकती है। दरअसल बुधवार को वह राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर अम्मा महाराज की छत्री पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आईं थीं इसी दौरान मीडिया ने उनसे सवाल जवाब किया। उन्होंने कहा कि "कुर्सी किसी की नहीं होती, कुर्सी बदल जाती है। इस बयान को कांग्रेस ने एक्स पर डाल दिया है। समझा जाता है कि कांग्रेस यशोधरा राजे के इस बयान को शायद भाजपा को आइना दिखाने के लिए इस्तेमाल करना चाहती है। यही कारण है कि कुर्सी बदल जाती है के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार न करने के संकेत भी यह कहकर दिए कि अगर प्रचार और दौरे करने थे तो मैं खुद ही खड़ी होती। मेरा स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा है। मैंने अगस्त में ही बता दिया था कि कोरोना के बाद से मैं काम नहीं कर पा रही, जो काम पेंडिंग थे उन्हीं को खत्म करना था। बाद में श्रीमती राजे ने जय विलास पैलेस के रानी महल में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक भी ली। इस बैठक में शिवपुरी और अशोकनगर के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Tags

Next Story