योग दिलाता है बीमारियों से छुटकारा

X
By - स्वदेश डेस्क |10 Aug 2020 1:00 AM
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। कोरोना से बचने के लिए अपनी दिनचर्या में योगा जरूरी है। योग हमें कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है। इसी क्रम में रोटरी क्लब संट्रल द्वारा रविवार को मोती पैलेस में कपल योगा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। योग शिक्षक अखिलेश पचौरी ने योगा कराया। इस मौके पर नरेन्द्र रोहिरा, सुबोध सिरोलिया, हरीश श्रीवास्तव एवं राजेश गर्ग आदि उपस्थित थे।
Next Story