युवक को मिला बैग पुलिस को लौटाया
X
By - स्वदेश डेस्क |18 Nov 2020 6:30 AM IST
Reading Time: पुलिस ने बैग मालिक को तलाश कर रिश्तेदार को सौंपा
ग्वालियर, न.सं.। मांंढरे वालर माता मंदिर पर लावारिस हालत में पड़े मिले बैग को युवक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में जमा करा दिया। बैग में लेपटॉप मोबाइल सहित अन्य सामान था। पुलिस ने उक्त बैग के मालिक को तलाश करने के बाद उसके रिश्तेदार को बैग सौंप दिया है।
एसएएफ कॉलोनी में रहने वाले राहुल राजावत 16 नवम्बर को मांढरे माता मंदिर पर दर्शन करने गए थे। लौटते समय उन्हें हनुमान मंदिर के पास एक बैग मिला था। बैग में एक लेपटॉप मोबाइल और कपड़े रखे हुए थे। युवक ने बैग को पुलिस नियंत्रण कक्ष मे जमा करा दिया। पुलिस ने जब मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उक्त बैग दिल्ली निवासी फूलसिंह राजपूत का है जो लहार से ग्वालियर आते समय बस में छूट गया था। पुलिस ने फूलसिंह के रिश्तेदार मुनेन्द्र सिंह राजपूत को उनका बैग लौटा दिया।
Next Story