मां का नमूना कराने पहुंचे युवक के साथ मारपीट
ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय की कोल्ड ओपीडी में जांच के लिए पहुंची महिला के परिजनों का चिकित्सकों से विवाद हो गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने उसके साथ मारपीट की है। इसलिए मामले की शिकायत संभागायुक्त से करेंगे।
नई सड़क निवासी चिराग बंसल की मां को कोरोना के लक्षण थे। इसलिए वह अपनी मां को जांच के लिए गुरुवार की शाम करीब चार बजे जयारोग्य की कोल्ड ओपीडी में लेकर पहुंचा। चिराग का कहना था कि कोल्ड ओपीडी में न तो सामाजिक दूरी का पालन हो रहा था और न ही लाइन ठीक से लग रही थीं। डेढ़ घंटे बाद जब उसका नंबर आया तो चिकित्सक ने ऑक्सीजन लेबल कम होने की बात कहते हुए कैजुअल्टी के कमरा नंबर 8 में भेज दिया। वहां से उन्हें कमरा नंबर चार में भेजा जहां चिकित्सक ने फिर कोल्ड ओपीडी भेज दिया। वहां फिर उन्हें लाइन में लगने के बाद जब उन्होंने चिकित्सक से जल्द नमूना लेने के लिए कहा तो उनकी कहासुनी हो गई। चिराग का कहना है कि जब उन्होंने नमूना देने के लिए अपनी मां को भेजा तभी अन्य जूनियर चिकित्सक वहां आ गए और उन्होंने उनके और परिजन के साथ डंडों से मारपीट की। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस मामले को लेकर उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आएगी तो जांच कराई जाएगी।