अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, ट्रेक्टर ने अधेड़ को रौंदा

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, ट्रेक्टर ने अधेड़ को रौंदा
X

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में अंधाधुंध गति से वाहन दौड़ा रहे चालक ने मोटर साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। सडक़ दुर्घटना में घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। आरोपी वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। तो वहीं खेत से चारा लेेने जा रहे अधेड़ को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। अधेड़ ने चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।

मुरैना जौरा ग्राम तुड़ीला निवासी अजय पुत्र जगदीश राजपूत बीते कल मोटर साइकिल से ग्वालियर आ रहा था। अभी वह तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था तभी उसको अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। वाहन चालक अजय को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि वाहन की टक्कर लगने से अजय सडक़ पर गिरकर बेसुध हो गया। सडक़ दुर्घटना में घायल युवक को तत्काल निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस चिकित्सालय पहुंच गई और शव को विच्छेदन गृह भेज फिलहाल मर्ग कायम कर आरोपी चालक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस संबंध में पुरानी छावनी थानाप्रभारी विनय सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी चालक के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। उसे जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। तो वहीं झंासी रोड थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छौंड़ा निवासी गोपाल पुत्र दयाराम प्रजापति 53 वर्ष बीते कल घर से खेत पर मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए निकले थे। बताया गया है कि गोपाल छौड़ा में खेत के रास्ते पर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए गोपाल को रौंद दिया। ट्रेक्टर के पहियों के नीचे आकर अधेड़ की मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को दुर्घटना का पता चला वह मौके पर पहुंच गए और गोपाल को लेकर चिकित्सालय पहुंचे लेकिन देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने गोपाल को देखकर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे मुकेश प्रजापति की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

चैकिंग में ट्रेक्टर रोका, चालक ने दीवार में मारी टक्कर

पुरानी छावनी थाने में पदस्थ आरक्षक कमल सहायक उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह हवलदार मुकेश सिंह आरक्षक राम तोमर, अशोक गुर्जर और घनश्याम शर्मा के साथ पुरानी छावनी में वाहन चैकिंग कर रहे थे। बहोड़ापुर की ओर से पुलिस को ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 07 एवी 1023 आता दिखा। आरक्षक कमल ने चालक को हाथ देकर ट्रेक्टर रोकने के लिए इशारा किया तो चालक ने ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे दौड़ा दिया। ट्रेक्टर दौड़ाने से मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और वह चपेट में आने से बाल बाज बच गए। पुलिस ने चालक का पीछा कर उसे रुकने के लिए कहा लेकिन उसने वाहन रोकने की बजाय और तेज गति से ट्रेक्टर को दौड़ाकर भागने का प्रयास किया। चालक से ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पास ही दीवार में जाकर टकरा गया। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। पकड़े गए चालक की पहचान अवतार पुत्र महेन्द्र सिंह 31 वर्ष निवासी टीन का पुरा पुरानी छावनी के रुप में हुई। अवतार से जब पुलिस ने ट्रेक्टर के दस्तावेज मांगे तो वह दिखा नहीं सका और न ही उसके पास ड्राईविंग लायसेंस था। पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर अवतार के खिलाफ धारा 279, 184, 130, 132, 177, 13, 177, 15, 51/177 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पत्नी की मोटर साइकिल से गिरकर मौत पति पर प्राथमिकी

आरोन सुभाषपुरा निवासी वासुदेव पुत्र जगदीश बंजारा अपनी पत्नी छोटीबाई के साथ मोटरसाइकिल ससुराल जा रहा था। अभी दम्पत्ति घाटीगांव थाना क्षेत्र स्थित कोलार घाटी मजार के पास पहुुंचे ही थे कि तभी वासुदेव से मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिर गई। मोटर साइकिल पर पीछे बैठी छोटीबाई गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई। मोटरसाइकिल से गंभीर रुप से घायल पत्नी को वासुदेव ऑटो से चिकित्सालय ले गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिकित्सालय में छोटीदेवी को देखकर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सडक़ दुर्घटना में महिला की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव विच्छेदन गृह पहुंचाया। इस संबंध में घाटीगांव थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मृतका का पति वासुदेव लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। मृतका के पिता कालीचरण बंजारा की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags

Next Story