शहर में उत्पात मचा गाडियों के कांच तोड़ने वाले युवको ने बताया चौकाने वाला कारण

शहर में उत्पात मचा गाडियों के कांच तोड़ने वाले युवको ने बताया चौकाने वाला कारण
X

ग्वालियर। मुरार में पिछले दिनों 40 मिनट तक उत्पात मचाने वाले सिरफिरे युवक आज पकड़े गए। पुलिस ने पकड़े जाने के बाद जब पूछताछ करने पर युवकों ने बताया की कांच फोड़कर नुकसान करने में मजा आ रहा था , इसलिए एक के बाद एक कांच फोड़ते चले गए । पकड़े गए चारों युवकों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। जिसमें नितिन ( 20 ) पुत्र अशोक जाटव निवासी गली नंबर -1, अंकित ( 20 ) पुत्र रिंकू पाल , दित्यांश ( 20 ) पुत्र कुलदीन सोनी निवासी गंगामाई संतर मुरार और रौनक ( 18 ) पुत्र विजय मौर्य निवासी तिकोनिया शामिल हैं।

जिसमें से दो युवक एसी रिपेयरिंग का कार्य करते है। वही रौनक बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है। पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर चारों युवकों ने बताया की वह रात के समय घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान दिव्यांश ने पत्थर मारकर कार का कांच फोड़ा। जिसके बाद हम सभी एक के बाद एक लगातार गाड़ियों के कांच फोड़ते चल गए। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।




Tags

Next Story