ग्वालियर: होम क्वारैंटाइन में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

ग्वालियर: होम क्वारैंटाइन में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
X

ग्वालियर। कोरोना महामारी का खौफ लोगों के दिलो दिमाग पर हावी होता जा रहा है। इसके खौफ से लोग अवसाद में घिरकर आत्मघाती कदम उठाने लगा है। शहर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शहर के महाराजपूरा थाना क्षेत्र में आज एक एयर फोर्स(air force) के एक कर्मचारी ने कोरोना के डर से आत्महत्या कर ली। इस युवक ने फांसी लगाकर जान दें दी।

जानकारी के अनुसार शहर के डीडी नगर के गेट नंबर 2 में रहने वाले युवक दिलीप सिंह एयरफोर्स एमईएस में कार्य करता था। वह मूल रूप से सोनीपत हरियाणा का रहने वाला था। वह शहर में प्रशासन ने बाहर से लौटने पर 2 दिन पहले ही होम क्वारेंटाइन किया था। प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन किये जाने के बाद से वह तनाव में था। जिसके चलते उसने सुसाइड किया। उसने मौत से पहले सुसाइड नोट में लिखा की मुझे तो पता भी नहीं है कि मैं संक्रमित हूं या नहीं। मगर आसपास के लोग मुझे देख डर जाते हैं। मेरी मौत का कदम स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है, मुझे माफ कर देना। उसने सुसाइड नोट में लिखा मुझे अभी ये भी नहीं मालूम कि मैं संक्रमित हूँ या नहीं लेकिन केवल कोरोना के टेस्ट के लिए सेम्पल दिये जाने का कहने के बाद से ही लोगों का आपके प्रति रवैया ऐसा हो जाता है कि आपने कोई गुनाह किया हो। दलीप ने लिखा कि मैं अपनी वजह से किसी की आजादी नहीं छीन सकता। मैंने दोनों लॉक डाउन ग्वालियर में ही बिताए हैं लेकिन मैंने ऐसे ही बोल दिया कि मैं घर जा रहा हूँ उसके बाद प्रशासन ने मुझे परेशान कर दिया है।






Tags

Next Story