एशिया कप भारत-पाक मैच को लेकर ग्वालियर के युवाओं में जोश, व्यापारियों ने बंद की दुकाने, पुलिस अलर्ट
ग्वालियर। एशिया कप में आज 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने नजर आएँगी । इस मैच का क्रिकेट लवर्स को बेसब्री से इंतजार है। वीकेंड पर क्रिकेट का मजा लेने लोग टीवी के सामने जमे रहेंगे। यही कारण है कि शनिवार सुबह से ग्वालियर के बाजारों में सन्नाटा सा दिखने लगा है। कहीं व्यापारी तो ऑफिस में काम के साथ साथ लोग मैच का देखने के लिए सेटअप तैयार करके बैठें हैं। कहीं-कहीं व्यापारी दोपहर बाद दुकान का शटर डाउन कर घर जाने की कह रहे हैं तो कहीं दुकान में ही टीवी रखकर व्यापार और मैच दोनों का आनंद लेने की तैयारी है। करीब एक साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं और एशिया कप में 50 ओवर के मैच में साल 2018 के बाद यह दोनों टीम भिड़ रही हैं।
एशिया कप में भारत और पाक दोपहर बाद 3 बजे से मैच खेलेंगी लेकिन पूरे देश सहित ग्वालियर मे सुबह से ही माहौल गर्म हैं। क्रिकेट की दीवानगी रखने वाले अभी से ही सारे इंतजाम कर मैच का लुफ्त लेने की प्लानिंग कर बैठे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी और उस पर शनिवार (वीकेंड) होने से रोमांच चरम पर है। ऐसे में भारत पाकिस्तान मैच के चलते बाजारों में सन्नाटा सा दिखने लगा है। ऑफिसों में भी बस मैच की है चर्चा है। चाय, नाश्ते के स्टॉल पर पहले ही दुकानदारों ने LED TV लगा ली है। जिससे ग्राहकी पर कोई प्रभाव न पड़े।
पुलिस की नजर सटोरियों पर -
भारत और पाकिस्तान मैच के लिए जहां लोगों में उत्साह है उससे कई गुना ज्यादा सटोरिए तैयार हैं। सट्टा मार्केट और सटोरिए भी कमर कस चुके हैं। बड़ा मैच होने और भारत-पाक के बीच पिछले कुछ मैच रोमांचक होने के कारण सटोरिए काफी फायदा बटोरते हैं। पर सटोरियों के साथ ग्वालियर पुलिस भी एक्शन के लिए तैयार है। क्राइम ब्रांच की दो टीमें सटोरियों को पकड़ने लगा दी गई हैं।