कोरोना कहर : इंदौर में 22 नए संक्रमित, 1 की मौत

कोरोना कहर : इंदौर में 22 नए संक्रमित, 1 की मौत
X

इंदौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हब बन चुके इंदौर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शहर में आज सुबह 22 नए मरीज मिलेने के साथ ही एक मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 328 एवं कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से 1142 सैंपल जाँच के लिए दिल्ली भेजे गए है। शहर में आज मिले कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही शहर में आज एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हुई है। जिसका इलाज अरविंदो अस्पताल में चल रह रहा था।

शहर में मरीजों की संख्या को बढ़ते देख प्रशासन ने नए अस्पतालों का इंतजाम शुरू कर दिया है। जिसके लिए प्रशासन ने बीमा अस्पताल में 300 और एमटीएच में 400 बेड तैयार किये है। बताया जा रहा है की प्रशासन ने यह व्यवस्था दिल्ली भेजे गए सैंपलों को देखते हुए की है क्योकि दिल्ली से आने वाली रिपोर्ट्स में यदि बड़ी संख्या में पॉजिटिव निकलते है तब इलाज के लिए और अस्पतालों की आवश्यकता पड़ सकते है।


Tags

Next Story