8.85 करोड़ का घोटाला उजागर, 16 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

8.85 करोड़ का घोटाला उजागर, 16 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
X
नेपानगर नागरिक सहकारी बैंक के 600 से ज्यादा जमाकर्ताओं से धोखा

बुरहानपुर। सालों से अपना जमा पैसा वापस पाने के लिए चप्पलें घिस रहे जमाकर्ताओं को नागरिक सहकारी बैंक ने पैसा तो नहीं लौटाया, लेकिन सहकारिता विभाग ने फर्जीवाड़ा करने वाले 16 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण जरूर दर्ज करा दिया है। इसमें पूर्व और वर्तमान प्रबंधक के अलावा उपाध्यक्ष, संचालक, कैशियर आदि भी शामिल थे। बैंक में करीब छह माह पहले 8.85 करोड़ का घोटाला हुआ, जिसकी जांच एडीएम ने काफी समय पहले ही सौंप दी थी।

जांच रिपोर्ट के बाद सहकारिता विभाग ने बैंक प्रबंधन को दो माह की मोहलत दी थी कि वह पैसा जमाकर्ताओं को वापस कर दे, लेकिन बैंक प्रबंधन उन्हें आश्वासन ही देता रहा। हाल ही में ग्राहकों को केवल ब्याज की राशि लौटाई जा रही थी, जबकि उनका सालों से जमा लाखों रुपया वापस नहीं किया जा रहा था। पैसा वापस लौटाने की ताकीद के बाद भी जब पैसा नहीं लौटाया तो कलेक्टर भव्या मित्तल ने मामले को संज्ञान में लिया। एक जांच दल बुधवार रात रात करीब 2 बजे नेपानगर नागरिक सहकारी बैंक पहुंचा। दस्तावेज चेक करने के बाद उप पंजीयक मीना डावर ने नेपानगर थाने पहुंचकर सहकारिता निरीक्षण पांडुरंग सोनवने से आवेदन दिलवाकर 16 आरोपियों पर केस दर्ज कराया।

इन आरोपियों ने किया फर्जीवाड़ा-

बैंक में जिन आरोपियों ने फर्जीवाड़े को अंजाम दिया उसमें कैशियर सुरेश वानखेड़े, प्रबंधक सुभाष यादव, लेखापाल मुकेश तायड़े, तत्कालीन प्रबंधक शैलेष मांडले, उपाध्यक्ष सुभाष पाटिल, संचालक अशोक चौधरी, संचालक राजेंद्र महोदय, सुमन बाई, रमेश सिंह, विजय प्रकाश शर्मा लिपिक, भीमराव वानखेड़े, वसंत पवार संचालक, संध्या सिंह संचालक, योगेश महाजन लिपिक, राकेश जाधव लिपिक और सुधीर महाजन लेखापाल शामिल है।

जांच रिपोर्ट को माना आधार

नेपा थाने को की गई शिकायत में एडीएम की जांच रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। इसके बाद शिकायत की गई जिसमें सहकारिता निरीक्षक पांडुरंग पिता माणिकराव सोनवणे गुलाबगंज लालबाग बुरहानपुर ने 16 लोगों के खिलाफ शिकायत की। इसमें कहा गया कि जांच में 8.85 लाख का घोटाला सामने आया, जिसमें जमाकर्ताओं का पैसा हड़पा गया। नेपा पुलिस ने धारा 420, 409, 406, 34 और मप्र सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 58 (बी) के तहत केस दर्ज किया है।

एक डेढ़ साल से मिल रही शिकायत

-नागरिक सहकारी बैंक के खिलाफ करीब एक डेढ़ साल से शिकायत मिली रही थी। एसडीएम कार्यालय में जांच चल रही थी। कल जांच पूरी हुई। इसके बाद नेपानगर थाने में एक केस दर्ज किया गया है जिसमें आरोपी बनाए गए हैं। आगे की जांच जारी है।

- राहुल कु मार लोढ़ा, एसपी बुरहानपुर

Tags

Next Story