पहली सूची के बाद कांग्रेस में विरोध, प्रदर्शन, पुतला दहन और इस्तीफों का दौर जारी

पहली सूची के बाद कांग्रेस में विरोध, प्रदर्शन, पुतला दहन और इस्तीफों का दौर जारी
X
कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन का घेराव किया, और बाद में पुतला भी जलाया, ये मंधवानी के विरोध व बम के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे

इंदौर। रविवार को कांग्रेस की 144 नामों की पहली सूची जारी हुई थी, इसी के साथ इंदौर, उज्जैन, धार के साथ ही अन्य सीटों पर विरोध-प्रदर्शन, पुतला दहन और इस्तीफों का दौर जारी है। इंदौर में जहां विधानसभा-4 के प्रत्याशी राजा मांधवानी का पाकिस्तानी नागरिकता वाला मामला गरमा रहा है, वहीं उनके विरोध में पुतले भी जलाए जा रहे हैं। उज्जैन में माया त्रिवेदी का सोमवार को भी पुतला जलाया गया, जबकि पिछले बार के कांग्रेस प्रत्याशी विक्की यादव आआपा में शामिल हो गए हैं। उधर धार में पूर्व सांसद गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी ने टिकट न मिलने के विरोध में पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उसकी कॉपी कमलनाथ को भेजी है। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने भी सांवेर में बेटी को टिकट दिए जाने के विरोध में आलोट से निर्दलीय चुनाव लडऩे के संकेत कर दिए हैं।

उज्जैन उत्तर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे विक्की यादव ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रविवार को कांग्रेस द्वारा उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी को प्रत्याशी घोषित किया। सोमवार को आआपा के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने विक्की को सदस्यता दिलाई। इसके बाद विक्की समर्थकों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विक्की यादव के स्वागत के बाद उनके समर्थकों ने माया राजेश त्रिवेदी का पुतला जलाया। पुतला जलाने के साथ ही काफी देर तक पुतले को डंडे से पीटा और उठा-उठाकर फेंका। विक्की यादव को कांग्रेस पार्टी ने 2013 में चुनाव मैदान में उतरा था। उस समय भी विक्की के सामने भाजपा से पारस जैन थे। पारस जैन को चुनाव में करीब 72815 वोट मिले थें। वही विक्की यादव को करीब 47966 मत प्राप्त हुए थे।

कमलनाथ इस्तीफे की कॉपी भेजी उधर धार में तीन बार के सांसद रहे गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी ने टिकट वितरण से नाराज होकर इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को एक पत्र लिखा है। इसकी कॉपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित दिल्ली के नेताओं को मेल कर दी। कांग्रेस छोडऩे के बाद आगे की रणनीति को लेकर राजूखेड़ी खामोश हैं। राजूखेड़ी ने बताया कि वर्ष 2014 एवं 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के कारण मेरा टिकिट कटा था, जिसके परिणाम स्वरूप पार्टी को हार का मुंह देखना पडा। मुझे विधानसभा का टिकिट से वंचित किया गया, इसी कारण पार्टी से इस्तीफा दिया है। बम समर्थकों ने गांधी भवन, पर मंधवानी का पुतला फूंका उधर इंदौर के विधानसभा 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, सोमवार को भी उनका विरोध जारी रहा, और अक्षय कांति बम समर्थकों ने गांधी भवन के समक्ष उनका पुतला जलाया। बम की भी यहां से मजबूत दावेदारी थी, उन्होने कार्यालय भी खोल लिया था, पर टिकट मंधवानी के खाते में चला गया, दिग्विजय सिंह का उन्हे समर्थन हासिल था। बम ने क्षेत्र में पानी के निशुल्क टैंकर चलाए थे, कई अन्य आयोजन भी किए थे।

सोमवार सुबह टिकट से नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन का घेराव किया, और बाद में पुतला भी जलाया, ये मंधवानी के विरोध व बम के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे, इनका तर्क था, कि मंधवानी को क्षेत्र के कार्यकर्ता ही ठीक से नहीं जानते है, फिर वे चुनाव कैसे जीतेंगे। इन्होने प्रदेश कांग्रेस से टिकट बदलने की मांग भी की है। राजा, सज्जन सिंह वर्मा से जुड़े है, और उनके माध्यम से कमलनाथ के कोटे से ही उनका टिकट हुआ है। टिकट घोषित होने के बाद रविवार को भी उनका पुतला जलाया गया था।

Tags

Next Story