- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
इंदौर में टैंकर से अमोनिया गैस लीक: बायपास पर ट्रैफिक बाधित, कई वाहन फंसे,आपातकालीन सेवाएं तैनात
MP News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को एक टैंकर से लिक्विड अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिससे वहां मौजूद लोगों को आंखों और हाथ-पैरों में जलन की शिकायत होने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। एहतियातन, दोनों ओर से रास्ते बंद कर ट्रैफिक को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया।
यह घटना तेजाजी नगर बायपास की है। गैस का वातावरण में फैलाव रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पानी का छिड़काव कर रही है। टैंकर की लीकेज को बंद करने के लिए कंपनी के टेक्नीशियन को बुलाया गया है। साथ ही, आपात स्थिति को देखते हुए मौके पर कई एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।
टैंकर छोड़कर भागा ड्राइवर, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, हरि प्रभु गैस रिफ्लेक्शन लिमिटेड के टैंकर में एक्वा अमोनिया गैस भरी हुई थी। ड्राइवर किन परिस्थितियों में टैंकर छोड़कर भाग गया, इसकी जांच चल रही है। बायपास पर उसी रूट पर कई वाहन अभी भी खड़े हुए हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया है।
ग्वालियर के लिए रवाना हुआ था टैंकर
तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि यह घटना शाम 4 बजे के बाद की है। टैंकर पीथमपुर की एक कंपनी से लिक्विड अमोनिया भरकर ग्वालियर के लिए जा रहा था। जैसे ही टैंकर सेज यूनिवर्सिटी के पास पहुंचा, उसमें अचानक रिसाव शुरू हो गया, जिससे यह स्थिति पैदा हुई।