- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
कंप्यूटर बाबा के अवैध कब्जों पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
इंदौर। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पा चुके नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा। जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर करीब 46 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।ये कार्यवाही लगातार दूसरे दिन आज भी जारी रही। उनके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराया।
नगर निगम की टीम और प्रशासन ने पहले सुपर कॉरिडोर में स्थित अवैध कब्जे को तोड़ा। इसके बाद टीम ने अम्बिकापूरी एक्सटेंशन मंदिर में स्थित बाबा के अवैध कब्जों को हटाया। टीम ने कार्रवाई कर आईडीए की योजना 151 में शामिल करीब पांच करोड़ रुपए मूल्य की 20 हजार वर्गफीट जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है।बता दें की अवैध कब्ज़ा हटाने की अतिक्रमण हटाया जा रहा था।उस समय बाबा ने अतिक्रमण को हटाने का विरोध किया, जिसके बाद कम्प्यूटर बाबा सहित सात लोगों को सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।