- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
कंप्यूटर बाबा को पांच लाख की गारंटी के साथ मिली जमानत

X
By - स्वदेश डेस्क |12 Nov 2020 12:30 PM
Reading Time: इंदौर। कमलनाथ सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे कंप्यूटर बाबा को आज एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है। एसडीएम कोर्ट ने 5 लाख की बैंक गारंटी पर कंप्यूटर बाबा को सशर्त जमानत दे दी है। जिसके बाद बाबा के जल्द ही जेल से बाहर आने का अंदेशा है।
बता दें की इंदौर प्रशासन ने उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गए अवैध कब्जों को मुक्त कराने की कार्यवाही की थी। इस कार्यवाही का विरोध करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दिया गया था। उन्होंने 80 करोड़ रुपये की 46 एकड़ सरकारी जमीन पर कम्प्यूटर बाबा ने कब्जा कर रखा था। इसमें से 2 एकड़ जमीन पर आश्रम बना था। प्रशासन और पुलिस की टीम ने 8 नवम्बर को बुलडोजर और जेसीबी मशीनों से बाबा का आश्रम ढहा दिया था।
Next Story