इंदौर में फिर बढ़े कोरोना मरीज, लगातार चौथे दिन 100 से अधिक मिले

इंदौर में फिर बढ़े कोरोना मरीज,  लगातार चौथे दिन 100 से अधिक मिले
X

इंदौर। जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 104 नये मरीज मिले है। इंदौर में नये संक्रमित अधिक संख्या में मिलने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यहां अब सक्रिय मरीज 660 हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 1972 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 104 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 931 है, जबकि 57,269 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 660 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।

बता दें कि इंदौर में एक सप्ताह पहले नये मामलों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन एक सप्ताह से यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब यह संख्या सौ के पार पहुंच गई। यहां लगातार चौथे दिन 100 से अधिक संक्रमित मिले हैं।

Tags

Next Story