आर्थिक राजधानी इंदौर में 157 नए संक्रमित, एक की मौत

आर्थिक राजधानी इंदौर में 157 नए संक्रमित, एक की मौत
X

इंदौर। प्रदेश की की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आज कोरोना के 157 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 9414 और मृतकों की संख्या 341 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात 3413 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 157 रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष निगेटिव आई हैं। इन 157 नये मामलों के साथ अब जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9414 हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 341 हो गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि इंदौर में अब तक 6191 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं।

Tags

Next Story