- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
वेब सीरीज के कारण एकता की बढ़ी मुश्किलें, इंदौर में हुई एफआईआर
इंदौर। इंदौर में फिल्म निर्माता एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी ऑल्ट बालाजी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई वेबसीरीज ट्रिपल एक्स विवादों में घिर गई है। इस सीरीज के दूसरे सीजन के एक एपिसोड को को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद कल देर शाम कई धराओं में एकता के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
एकता पर आरोप है की उनकी इस सीरीज के दूसरे सीजन के एक एपिसोड में हिन्दू देवी देवताओं, भारतीय सेना की वर्दी एवं अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान किया गया है l शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों का अपमान किया गया है| 'ट्रिपल एक्स' के सीजन-2 के जरिए समाज में अश्लीलता फैलाई गई और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत की गई हैं। एकता कपूर के साथ वेब सीरीज की निर्देशिका खुड़ी रॉड्रिग्स और पटकथाकार जेसिका खुराना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। तीनों के खिलाफ धारा 294, 298,34 (आईपीसी) एवं 66, 66-ए (आइटी एक्ट) और भारत राज्य के प्रतीक अधिनियम की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है